जातिवाद और धर्मवाद से उपर उठ कर समाजवाद का निर्माण करना ही मेरा लक्ष्य-राठौड़

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (उपेन्द्र तिवारी/धीरज कुमार सिंह) झाझा विधानसभा अंतर्गत जामु खरैया पंचायत के अति गरीब पिछड़े गाँव में नवयुवक संघ के तत्वाधान में श्री राठौड़ के निर्देशन पर संघ के युवा साथियों द्वारा सैकड़ों बच्चों के बीच मिठाई,मोमबत्ती तथा पटाखे का वितरण किया गया ताकी उन बच्चे और अभिभावक के ये लगे के उनके बीच कोई समाज सेवक नहीं बल्कि संघ के माध्यम से उनके लोग उनकी खुशियों में शामिल होने आया है। संघ के लोंगो द्वारा जातिवाद को समाज के लिए जहर से समान बताया गया। संघ के लोग ये आश्वस्त करते दिखे की आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ है। उनके इस अपनत्व पे वहां उपस्थित बच्चे एवं अभिभावक अविभूत दिखे संघ के संयोजक श्री राठौड़ इस इस अवसर पर उपस्थित तो नहीं थे पर उनके शब्दों में दीपावली हम सबके लिए एक पावन अवसर है जहां हम जातिवाद धर्मवाद से उठकर समाजवाद के लिए अग्रसर होते हैं और सबके दिलों में प्यार का दीप जलाते हैं संघ के उपस्थित लोगों ने बच्चों से कहा की भगवान श्री राम के वनवास से लौटने की खुशी में दीपों का त्योहार मनाया जाता है और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र हमारे प्रेरणा स्रोत हैं।14 वर्षों के वनवास के बाद भी अपने मर्यादा पर कायम रहे आज के बच्चों को युवाओं को अपने अराध्य से प्रेरणा लेनी चाहिए ।इस अवसर पर गौरव सिंह राठौड़ के अनुपस्थिति में उनके छोटे भाई रोहित सिंह राठौर, आर्यन सिंह, साहिल केसरी, अमित कुमार,सूरज सा, राजेश यादव,विक्की,अंकेश राज,आर्यन,पप्पु,विशाल,अमन डब्लू,दानीश,पवन, सौरव मिट्ठू आदि दर्जनों युवा उपस्थित थे। जो इन बच्चों की खुशी में शामिल हो कर काफी खुश थे।