जांच में तेजी लाने को मुखिया , वार्ड सदस्यों से मांगा सहयोग

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा। जिला प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध के सैम्पल जाँच में तेज़ी लाने के लिए मुखिया और वार्ड सदस्य को आगे आने का आह्वान किया है। सरकार के निर्देशों में जाँच में तेज़ी लाने के लिए जिला प्रशासन ने यहाँ सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगभग एक हजार सैम्पल जाँच का लक्ष्य रखा है। जाँच में तेज़ी लाने के लिए सभी अधिकारी और डाक्टर खासकर प्रखंड प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रभारी को विशेष निर्देश दिया गया है। इस कार्य में तेज़ी लाने के लिए सभी एएनएम और आशा को भी टास्क दिया गया है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण काल में बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धा को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी इनायत खान सोमवार को कोविड 19 की जिला में अद्द्तन स्थिति को लेकर अधिकारियो और डाक्टरों के साथ समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डीडीसी के साथ सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीपीएम आदि मौजूद थे। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि कोरोना सैम्पल जाँच के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र पर एक एक अतिरिक्त टेक्नीशियन तैनात किया जा रहा है। बैठक में सभी मुखिया और ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य को अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए कोरोना के सभी संदिग्ध को जाँच केंद्र तक पहुचाने का अपील की गयी है। बैठक में सिविल सर्जन को ऐसे सभी कर्मी को चिन्हित करने को कहा गया है, जिन्होंने कोरोना संक्रमण काल में बढचढ कर लोगो के भलाई में कार्य किया है। इन सभी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रसस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।