छठ महापर्व की तैयारी को लेकर बीडीओ ने किया प्रखंड के छठ घाटों का निरीक्षण

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
चकाई(बिधु रंजन उपाध्याय )चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद ने छठ महापर्व को लेकर मंगलवार को चकाई प्रखंड के विभिन्न छठ घाटो का निरीक्षण किया.इस दौरान पूजा समिति सदस्यों को कई दिशा निर्देश दिया. चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने छठ घाटो का निरीक्षण करने के बाद सफाई,स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को विशेष दिशा-निर्देश दिये.बीडीओ ने कहा कि समय बहुत कम बचा है जल्द से जल्द सभी घाटों,तालाबो की सफाई पूरी की जाए.छठ घाटो में प्रकाश लाइट की व्यवस्था और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाएंगे.ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. छठ महापर्व से पहले घाटों की स्थिति को सुगम व स्वच्छ बनाने की कोशिश जमुई जिला प्रशासन के द्वारा की जाती है.सभी छठ घाटों में जल्द से जल्द जगह सफाई कर कार्य पूर्ण करवाया जाएगा.काम की गति और तेज की जायेगी.श्रद्धालु भारी संख्या में अर्घ्य देने के चकाई प्रखंड के चकाई नावा आहार,भगोन आहार,ख़ास चकाई बुढ़वा आहार,नगड़ी आहार,रामचंद्रडीह महथा आहार सहित दर्जनों आहार में छठ व्रती सहित श्रद्धालु अर्द्ध देने आते है उन्हें अर्घ्य देने में कोई असुविधा ना हो,इसका पूरा ध्यान प्रशासन द्वारा रखा जायेगा.छठ व्रती श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए आवागमन को भी दुरुस्त करवाया जाएगा. छठ व्रत के दिन पूरे तौर पर छठ घाटो पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित होगी और लोगों को असुविधा ना हो,इसके लिए क्राउड मैनेजमेंट के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग रहेगी.छठ महापर्व लोक आस्था का है और बिहारवासियों के लिए यह विशिष्ट पर्व है.इस अवसर पर छठ पूजा के दौरान चकाई प्रखंड वासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी.