चकाई बीडीओ ने किया रात्रि चौपाल का आयोजन,ग्रामीणों को बताया गया शौचालय बनाने के फायदे

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
चकाई (बिधुरंजन उपाध्याय) : चकाई प्रखंड अंतर्गत पोझा पंचायत के नवीन प्राथमिक विद्यालय गंगाराडीह के प्रांगण में शौचालय बनाने एवं उसकी उपयोगिता को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया.इस मौके पर चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद सहित मुखिया अवध किशोर शर्मा,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी बबुआ पासवान,प्रमुख प्रतिनिधि मोती पासवान सहित अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे रात्रि चौपाल में उपस्थित महिला एवं पुरुषों को सम्बोधित करते हुए चकाई प्रखंड विकास सुनील कुमार चाँद ने कहा की खुले में शौच करने का प्रभाव न केवल संबंधित परिवार तक सीमित होता है अपितु बैक्टीरिया एवं वायरस के फैलने के कारण गाँव के अन्य लोग भी प्रभावित होते हैं.इसके अलावा, रोगों की संभावना प्रतिरक्षण के स्तर पर भी निर्भर होती है जो हर व्यक्ति में अलग-अलग होता है.खुले में शौच करने से दस्त, टाइफाइट,.पीलिया आदि जैसी बीमारियाँ फैलती है. इतना ही नहीं,विशेष रूप से बच्चों के मामले में खुले में शौच के बुरे प्रभाव,अवरुद्ध विकास,कम प्रतिरोधकता आदि के रूप परिणाम दीर्घ अवधि में दिखते हैं और ये परिणाम केवल उन लोगों तक सीमित नहीं होते हैं जो खुले में शौच करते हैं.इससे वे सभी लोग भी प्रभावित होते हैं जो उस इलाके में रहते हैं.इसके अलावा एक अन्य आयाम महिलाओं एवं लड़कियों की आत्मसम्मान की भावना से जुड़ा है.शौचालय होने से महिलाओं पर यौन हमलों का जोखिम,सर्प दंश,अँधेरे में दुर्घटनाओं व मल त्याग के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करने आदि की समस्याएं भी काफी कम होती हैं.शौचालय न होने की स्थिति में बुजुर्गो, बीमार व्यक्तियों एवं शारीरिक अथवा मानसिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों की समस्या का क्या होता है.वही चौपाल में उपस्थित महिला एवं पुरुषों ने एक स्वर में प्रतिज्ञा लिया की जल्द से जल्द अपने घरों में शौचालय का निर्माण करायेंगें।