गौ सेवा के लिए दुकानों में लगाई गई दान पेटी का दिख रहा असर, हर रोज डाले जा रहे सहयोग राशि

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शहर के बाईपास रोड स्थित अतिप्राचीन व ऐतिहासिक गौशाला को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए गौशाला कमेटी के अधिकारियों द्वारा एक पहल की गई थी । जिसमें शहर के लगभग 100 से डेढ़ सौ दुकानों में दान पेटी लगाई गई थी । जिसका असर अब साफ-साफ दिखने लगा है । इस संबंध में कटरा चौक स्थित निशू किराना जनरल स्टोर के संचालक ने बताया कि । करीब डेढ़ माह पूर्व गौशाला कमेटी के अधिकारियों द्वारा दुकान में गौ सेवा के नाम पर एक दानपेटी लगाई गई थी । जिसमें रोजाना गाय के दो रोटी के खर्च का सहयोग देने का अनुरोध किया गया था । उन्होंने बताया कि इसके लिए वह भी ग्राहकों से सहयोग के लिए अनुरोध करते हैं । लेकिन अब लोग स्वेच्छा से दान तो कर ही रहे हैं । साथ ही इस तरह के पहल की सराहना भी कर रहे हैं ।