गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही पर एक पिस्टल व गोली बरामद

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
चकाई (श्याम सिंह तोमर) : बीते शुक्रवार को चकाई पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली के निशानदेही मंझलाडीह गांव से एक पिस्टल व 25 राउंड गोली बरामद किया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए अभियान एसपी सुधांशु कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार नक्सली मनोज सोरेन सिद्धू कोड़ा दस्ते का सक्रिय व विश्वासी सदस्य था. मनोज से पूछताछ के बाद उसने अपने घर के नजदीक हथियार होने की बात बतायी. जिसके बाद शुक्रवार की रात चकाई पुलिस, चकाई सीआरपीएफ, भेलवाघाटी सीआरपीएफ के साथ एक टीम गठित कर चकाई थाना क्षेत्र के मंझलाडीह जंगल स्थित गिरफ्तार मनोज के घर के समीप शिखर सोरेन के घर के पूरब महुआ पेड़ के नीचे झाड़ी में पत्थल से छुपाकर रखे एक पिस्टल व 25 गोली बरामद किया गया है. विदित हो कि शुक्रवार की सुबह चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर चकाई थाना क्षेत्र मंझलाडीह गांव निवासी हार्डकोर नक्सली बलदेव सोरेन का पुत्र नक्सली मनोज सोरेन को चकाई एसआइ रंजीत रंजन , संजीत कुमार एवं चकाई सीआरपीएफ द्वारा बड़े ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया था.
छापेमारी अभियान में एएसपी सुधांशु कुमार, 207 कोबरा उप कमांडेंट मुकेश मीणा, एसएसबी उप कमांडेंट राजू यादव, सीआरपीएफ सात बटालियन भेलवाघाटी सहायक कमांडेंट अजय कुमार, चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी, चकाई सीआरपीएफ 215 ए के सहायक कमांडेंट राधेश्याम मीणा, एसआइ संजीत कुमार,रंजीत रंजन के साथ जवान शामिल थी.
इस सबन्ध चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली मनोज सोरेन के विरुद्ध भादवि की धारा 385 ,आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी),26 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.