गिद्धौऱ प्रखंड मुख्यालय में अक्सर पदाधिकारी आते हैं लेट

जमुई हमारी नजर
जनादेश न्यूज जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव): राज्य सरकार जहां ग्रामीण इलाकों में सरकार से जुड़े विकासात्मक योजनाओं से निचले पायदान पर जीवन बसर कर रहे ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्तर पर विभागीय पदाधिकारीयो को कई आवश्यक दिशा निर्देश दे रखी है लेकिन हैरत की बात तो यह है कि सरकार के लोकहितकारी व्यवस्थाओ से आमजनों को लाभान्वित करने के लिए स्थानीय स्तर पर विभागीय कार्यशैली से क्षेत्र में विकास का मार्ग लोगों के लिए अवरुद्ध हो गया है।जिसकी बानगी बना गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय। जहां के पदाधिकारी 10 बजे भेंट नहीं और बारह बजे लेट नहीं के तर्ज पर विभागीय कार्यशैली से आमजन त्रस्त है। जब सोमवार को संवाददाताओं द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पे पड़ताल की गई तो कई विभागों के अधिकारी व कर्मी ड्यूटी से नदारद दिखे। सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर बीडीओ गोपाल कृष्णन का कार्यालय बंद, इंदिरा आवास कार्यालय बंद, बीएएसडब्लएएन पॉप रूम बंद पाया गया व प्रखंड नाजिर कन्हैया कुमार, प्रखंड कार्यालय प्रधान दिनकर तिवारी, प्रधानमंत्री आवास पर्यवेक्षक सहित सतप्रतिशत आवास कर्मी 12 बजे तक नदारद दिखे। इसके अलावे कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सहित कृषि विभाग के शत प्रतिशत कर्मी गायब दिखे। इसकी वजह से प्रखंड भर के लाभुक व ग्रामीण प्रखंड के बाबुओं की अपने अपने कार्यालय में आने की इंतजार करते देखते रहे ग्रामीण