कौड़िहारी नदी में उफान के बाद अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय का जिला मुख्यालय सड़क सम्पर्क भंग,शेखपुरा से जमुई और नवादा का सुगम सड़क मार्ग भी अवरुद्ध

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
अरियरी : शनिवार की शाम कौडिहारी नदी में आई उफान से अरियरी प्रखंड मुख्यालय का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। इसका मुख्य कारण शेखपुरा- आढा पथ पर हुसैनाबाद के निकट कौडिहाडी नदी के उपर बन रहे पुल के निर्माण में बिलम्ब को बताया जा रहा है। इस पुल का निर्माण कार्य अप्रैल माह में ही बन जाना था। शनिवार को नदी में तेज़ बहाव के कारण लोगो का इस सडक पर इधर से उधर आना जाना मुश्किल हो गया। सडक यातायात अचानक बाधित हो जाने से लोगो में कभी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि साल के शुरू में ही हुसैनाबाद के पास इस नदी पर पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. सडक पर लोगो के आवागमन को लेकर डायवर्सन बनाया गया था। लोग इसी से आ जा रहे थे। जिले में पिछले तीन दिन से हो रहे लगातार बारिश से इस नदी में पानी का बहाव आ जाने से यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया.। लोगो को आवाजाही के लिए भारी मसक्कत करना पड़ रहा था।. इस अचानक नदी के उफान के कारण लोग रास्ता बदल कर अपने मंजिल पर जाते देखे जा रहे थे. अपने मंजिल पर पहुचने के लिए लोगो को लम्बी दूरी तय करना पड़ रहा था। यहाँ आवगमन बाधित होने को लेकर प्रशासन द्वारा कोई एहतियात नहीं किये जाने से लोगो में आक्रोश देखा जा रहा था।. हैरानी की बात यह भी कि इस स्थान पर खतरा से बचाव के लिए कोई अवरोधक या अन्य चिन्ह भी नहीं लगाया गया है।