कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता बनने के लिए आनंद कौशल सिंह ने अपनी धर्म पत्नी के साथ मतदाता बनने के लिए जमा किए फॉर्म

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजीत कुमार यादव): सूबे के लाखों शिक्षकों को समान वेतनमान दिलवाने के लिए 16 साल से अनवरत जारी आंदोलन के दौरान बेऊर जेल तक का कठिन सफर तय कर चुके शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह भावी एमएलसी प्रत्याशी आनंद कौशल सिंह ने अपनी धर्म-पत्नी के साथ बुधवार को कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता बनने के लिए फॉर्म-18 भरकर सभी जरूरी कागजात के साथ नामनिर्दिष्ट अधिकारी सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विजय मालाकार के पास जमा किया । विदित हो कि बीते दिन बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यस्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाने के बाद शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव रामचंद्र यादव के द्वारा कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी का चुनाव लड़ने के लिए संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह को विधिवत एमएलसी का उम्मीदवार घोषित कर दिया है । जिसके बाद से बड़ी तादाद में शिक्षक और उनके परिजन उत्साहित होकर इस बार कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता बनने हेतु अपना फॉर्म-18 भर कर अपने-अपने प्रखंड में नामनिर्दिष्ट अधिकारी के पास जमा कर रहे है । इधर अपनी धर्मपत्नी सह शिक्षिका चंदा कुमारी के साथ मतदाता फॉर्म जमा करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सह भावी एमएलसी प्रत्याशी आनंद कौशल सिंह ने कहा कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ही एमएलसी का चुनाव लडूंगा । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल ने लाखों शिक्षकों और समाज के सभी बीए पास नागरिकों से शीघ्र मतदाता बनने हेतु फॉर्म 18 भरकर अपने -अपने प्रखंड में चुनाव आयोग द्वारा पदस्थापित नामनिर्दिष्ट अधिकारी के पास जमा करने की अपील की है । उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक एक लाख शिक्षक व उनके परिजन इस बार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता बनेंगे । वहीं शिक्षक संघ जमुई के जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव, जिला कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ट यादव, उत्तम कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षक संघ के क्रांतिवीर प्रदेश अध्यक्ष सह जमुई जिला के निवासी आनंद कौशल सिंह को शिक्षक संघ के द्वारा कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार बनाए जाने से लाखों शिक्षकों और शिक्षाविदों में खुशी का माहौल है । इस अवसर पर निर्वाचन कार्य हेतु बच्चन ज्योति आदि उपस्थित थे ।