केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में विद्युत भवन पटना में की गई समीक्षा बैठक

पटना
जनादेश न्यूज़ बिहार
पटना : शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह एवं बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, की अध्यक्षता में Revamped
Distribution Sector Scheme की समीक्षा बैठक विद्युत भवन पटना में की गयी।विद्युत उपभाक्ताओं को बेहतर गुणवत्ता एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा रिफॉर्म आधारित एवं परिणाम-सम्बंद्ध (Result linked) योजना के रूप
में Revamped Distribution Sector Scheme को प्रारंभ किया गया है। इस योजना के तहत विद्युत वितरण कम्पनियों को अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने एवं तकनीकि तथा व्यवसायिक क्षतियों को कम
करने हेतु विशेष कार्ययोजना का प्रावधान है कार्यक्रम के प्रारंभ में बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस द्वारा स्वागत सम्बोधन किया गया। श्री हंस द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान बिहार द्वारा विद्युत सुधार के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया गया। बिहार की ओर से अपने प्रस्तुति के माध्यम से उन्होंने Revamped Distribution Sector Scheme के कार्यान्वयन हेतु राज्य स्तर की कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.
बिहार ऊर्जा विभाग के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि ऊर्जा विभाग निरंतर सफलता के नये ऊँचाईयों को प्राप्त कर रहा है। बिहार के द्वारा किये गये कार्यों को पूरे देश में अनुकरण
किया जा रहा है। राज्य सरकार के द्वारा ऊर्जा प्रक्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।अपने सम्बोधन में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री ने बिहार द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के विषय में बताया। उन्होंने माननीय केन्द्रीय मंत्री को आभार प्रकट करते हुए बिहार सरकार की ओर से इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन हेतु प्रतिबद्धता जताई। ऊर्जा मंत्री बिहार ने कहा कि ऊर्जा विभाग एवं विद्युत कंपनियों का मुख्य दायित्व निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराना है। उन्होंने माननीय केन्द्रीय मंत्री को ऊर्जा के क्षेत्र में 3 लाख करोड़ रूपये की लागत के सुधार कार्यक्रम एवं बिहार राज्य में उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। मंत्री द्वारा
विद्युत राजस्व वसूली पर बल देते हुए कहा गया कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर अधिष्ठापन कार्य से राजस्व वसूली में अप्रत्याशित वृद्धि होगी। समीक्षा के दौरान केन्द्रीय विद्युत मंत्री द्वारा बैठक में उपस्थित
सभी अधिकारियों को Revamped Distribution Sector Scheme के कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु निर्देश दिया गया। बिजली सुधार के क्षेत्र में बिहार राज्य द्वारा किये गये कार्यो की सराहना करते हुए..उनके द्वारा बिहार की विद्युत कम्पनियों से RDSS योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन की अपेक्षा की गयी। उन्होंने बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को बधाई देते हुए कहा कि वे पूरे देश
में सबसे अनुभवी ऊर्जा मंत्री हैं, जिनके मार्गदर्शन में बिहार ने ऊर्जा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है।
केन्द्रीय मंत्री ने यह कहा कि पूरे देश में विद्युत उत्पादन, संचरण एवं वितरण के क्षेत्र में अत्यधिक प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में बिजली की उपलब्धता एवं लोगों तक पहुँच बढ़ी है। बिहार हर घर बिजली योजना में अग्रणी राज्य है। नवीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी काफी विकास हुआ है। किन्तु राज्यों की वितरण कंपनियाँ अभी भी हानि में चल रही है, जिससे लम्बे समय तक उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली देना कठिन होगा। इस उद्देश्य से RDSS योजना को लागू करना आवश्यक है। इसके तहत वितरण कंपनियों को अपनी हानि (Loss) कम करना एवं आधुनिकीकरण कार्यों को कार्यान्वित करना अत्यावश्यक है। समीक्षा के दौरान आर0ई0सी0, बिहार के ऊर्जा विभाग, नवीन एवं नवीनकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से अपनी प्रस्तुती दी गयी। इस योजना के तहत कुल अनुमानित 12 हजार करोड़ रूपये
का डी0पी0आर0 बिहार राज्य के वितरण कंपनियों द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिस पर बैठक में केन्द्रीय विद्युत मंत्री एवं सचिव, विद्युत मंत्रालय द्वारा सहमति व्यक्त करते हुए जल्द डी0पी0आर0 समर्पित करने हेतु
निदेर्शित किया गया। बैठक में आलोक कुमार, सचिव विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, संजय मल्होत्रा, सी.एम.डी.,आर.ई.सी, मनोज कुमार सिंह (भा.प्र.से), माननीय मंत्री के आप्त सचिव, विशाल कपूर, संयुक्त सचिव,
विद्युत मंत्रालय, रविन्द्र सिंह ढिल्लन, सी.एम.डी पी.एफ.सी, आर. लक्ष्मणन, ई.डी., आर.ई.सी काजल, ई.डी., आर.ई.सी, सौरभ कुमार साह, ई.डी, पी.एफ.सी, वन्दना कुमार, संयुक्त सचिव, एम. एन आरई, जीवन कुमार जेठानी, साईंटिस्ट, एम एन आरई, श्री संजीवन सिन्हा, प्रबंध निदेशक, साउथ
बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, प्रबंध निदेशक, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं अन्य वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के अंत में संजीवन सिन्हा, प्रबंध निदेशक, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
.