किसान मुक्ति दिवस मनाने का निर्णय

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : अगस्त क्रांति के वर्षगाठ पर उसके मुख्य नारा- “अंग्रेजों भारत छोड़ो” को याद करते हुए 9 अगस्त को “कारपोरेट किसानी छोड़ो” नारा के साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रव्यापी किसान मुक्ति आंदोलन शुरू किया जाएगा। यह कार्यक्रम अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर ढाई सौ किसान संगठनों के द्वारा पूरे देश में किया जाएगा। अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्यपार्षद कमलेश कुमार मानव ने बताया कि शेखपुरा जिला के शहरों और गाँवों में बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा धरना देकर किसान मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को किसानों और मजदूरों से सम्बंधित 9 माँगों का माँग पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।