कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल पार्क में शहीदों को किया गया नमन

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का बाकी निशा होगा इन्हीं शब्दों को सुनकर सभी लोग आज रो पड़े और गर्व से सीना चौड़ा हो गया। 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के दिन बिहारशरीफ के कारगिल पार्क में 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर तले 38 बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल के निर्देशानुसार धूमधाम से कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ डॉ शिब्ली नोमानी एवं मुख्यालय डीएसपी ममता प्रसाद थे। कार्यक्रम का नेतृत्व 38 बिहार बटालियन का सूबेदार मेजर सुकर सवैया ने किया ।मंच का संचालन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार ने किया सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर बाजे की धुन के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि इस युद्ध में जहां लगभग 550 सैनिकों की जान गई वही 13100 सैनिक घायल भी हुए थे शहीद सैनिकों में एक नालंदा के लाल सेना मेडल से सम्मानित शहीद हरदेव प्रसाद की पत्नी मुन्नी कुमारी एवं 1996 में आतंकियों से लड़ते शहीद प्रमोद कुमार सिन्हा की पत्नी रेखा सिन्हा को अंग वस्त्र एवं बुक एसे सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया एवं शहीदों को नमन किया सूबेदार मेजर सुकर सवैया ने कहा कि आज हम लोग देश के वीर सैनिकों को जो कारगिल में शहीद हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और देश के युवाओं को देश भक्ति और देश प्रेम का जज्बा पहले उसके लिए प्रेरित कर रहे हैं आज उसी कड़ी में कारगिल युद्ध से संबंधित चित्रकारी प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता भी कराया गया और विजेता एवं उपविजेता कैडेटों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।राष्ट्रीय गान से समारोह का समापन हुआ भारत माता के उद्घोष से पूरा कारगिल पार्क गूंजता रहा इस अवसर पर दीपनगर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्ताक लहेरी थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे प्रवीण कुमार दयानंद कुमार गीतांजलि कुमारी सूबेदार भरत थापा ,धनंजय सिंह,धर्मेंद्र भारद्वाज,नायक सूबेदार करनैल सिंह,शंकर जाधव,हवलदार प्रकाश थापा, संजीव कुमार,थमन सिंह मिदुल, अनिल थापा, जीवन थापा, हीरा, गार्ड कमांडर साहिल भारती पायलट विक्रम कुमार और पवन कुमार ,पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर बलवीर कुमार,रवि कुमार,गोपाल सिंह, बरुण कुमार,सागर चौधरी, शशित कुमार, विकास कुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे