कलेक्ट्रेट के सामाजिक सुरक्षा विभाग कार्यालय में घुसकर चोरी,जिला प्रशासन को बदमाशों ने दी चुनौती

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने कलेक्ट्रेट भवन स्थित सामाजिक सुरक्षा विभाग कार्यालय कक्ष के खड़की के लोहे का रॉड तोड़कर अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने कार्यालय में रखे कम्प्यूटर , यूपीएस , सीपीयू , माउस , की बोर्ड सहित अन्य सामान चुरा लिया। इस घटना में चोरो ने विभाग को लगभग 45 हजार रुपये का चूना लगाया। छठ की छुट्टी के बाद सोमवार को जब विभाग के कर्मी कार्यालय का दरवाजा खोले तब अंदर से एक कम्प्यूटर सेट गायब पाया। घटना के सम्बंध में सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक प्रमोद कुमार द्वारा घटना के सम्बंध में एक प्राथमिकी नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। हालांकि घटना की खबर मिलने के बाद नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा ली। कलेक्ट्रेट भवन में चोरी की इस घटना के बाद जिला प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल जाती है। लोंगो का कहना है कि जब जिला प्रशासन के कार्यालय में ही चोरी की वारदात हो सकती है। तब आम नागरिकों के यहाँ इस तरह की घटना घटने से कैसे निपट सकती है। जबकि कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में पुलिस के साथ साथ जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है। ऐसी स्थिति में चोरी की घटना घटना प्रशासन के लिए एक चुनौती है।