आवास और शौचालय के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला – संतोष राणा

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई(उपेन्द्र तिवारी) : आवास और शौचालय के नाम पर खैरा प्रखंड के अमारी पंचायत में बहुत बड़ा घोटाला सामने आ रहा है। यहाँ के लोगों से आवास और शौचालय के नाम पर जमकर अबैध वसूली की जा रही है। साथ ही पच्चीस प्रतिशत लोगों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संतोष राणा ने बताया कि इस पंचायत के बहुत से लोगों का नाम शौचालय सूची में है। कागज पर शौचालय भी बन गया है और पैसे भी निकाल लिये गए हैं। परंतु लाभुकों को एक पाई भी नसीब नहीं हुआ है। यह एक बड़े जांच का विषय है। इस संबंध में संबंधित लाभार्थियों का लिस्ट तैयार कर जांच के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा और भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की जाएगी। बावजूद यदि इस घोटाले में संलिप्त अधिकारियों पर कारवाई नहीं हुई तो जनता को साथ लेकर एक बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। इसी परिप्रेक्ष्य में कुछ सवाल उठाते हुए श्री राणा ने पूछा कि सूची में नाम होने के बावजूद लाभुकों का पैसा कहाँ गया? जिनके मिट्टी का भी घर गिर गया और जो लोग सामुदायिक भवन में आश्रय लेकर रह रहे हैं, उनका नाम आवास योजना की सूची में क्यों नहीं है और उनका नाम इस योजना में जोड़कर उन्हें आवास कब तक मिलेगा? इसी प्रकार के अन्य मूलभूत सवाल भी उनके द्वारा उठाए जा रहे हैं। श्री राणा का यह भी आरोप है कि लाभार्थियों से शौचालय निर्माण की बारह हजार रुपये की राशि में छः हजार तक और आवास योजना की राशि में पचास हजार रुपये तक दलाली वसूली जा रही है। यदि इन तमाम चीजों पर शीघ्र एक्शन नहीं लिया गया तो हम सड़क तक आन्दोलन को विवश होंगे।