आरसीइपी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च, प्रतियां भी जलाई

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : सोमवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने पटेल चौक से अम्बेडकर चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला । इस अवसर पर नेताओं ने आरसीइपी रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक्स पार्टनरशिप के विरोद्ध में उसकी प्रति भी जलाई। साथ ही साथ जुलूस में शामिल लोग केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस में शामिल लोग शहर के पटेल चौक से खांड पर , कटरा चौक होते चांदनी चौक पहुंचे। आंदोलन का नेतृत्व माले के जिला मंत्री विजय कुमार विजय ने किया। प्रतिरोध कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे किसान महासभा के राज्यपार्षद कमलेश कुमार मानव ने कहा कि किसान विरोधी सरकार सोमवार को आरसी इपी पर हस्ताक्षर करनेवाली है। उसके विरोध में आज पूरे देश मे प्रतिरोध मार्च निकालकर आरसी इपी की प्रति जलाने का कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने बताया कि अगर इतना पर भी सरकार इस समझौते को वापस नही लेती है तो आगे देश भर के किसान सड़क पर आंदोलन तेज करेंगे। कार्यक्रम में समन्वय समिति के अध्यक्ष रामकृपाल सिंह, विजय कुमार विजय, राजेश कुमार राय, नरेश प्रसाद, बालेश्वर मोची, सीपीएम के किसान नेता नवलकिशोर, राजेन्द्र पासवान, रवि, सुधीर पांडे, सुरेन्द्र पांडे आदि नेता उपस्थित थे।