आपदा पीड़ित परिवार को सरकार मदद को सदैव तैयार : श्रवण

नालंदा बिहार शरीफ
जनादेश न्यूज़ नालंदा
बिहारशरीफ : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार सरकार आपदा में पीड़ित परिवार को मदद के लिए सदैव तैयार है चाहे वह सड़क दुर्घटना ,कोरोना पानी मे डूबने से हुई मौत के बाद सरकार उस परिवार को मदद करती है ताकि उस परिवार को थोड़ा आर्थिक मदद हो सके जो आपदा में कोई व्यति मरता है तो पूरा परिवार शारीरिक और मानसिक रूप से टूट जाता है वह ये बाते प्रखण्ड कार्यालय में पारिवारिक लाभ का बीस बीस हजार का चेक देने के दौरान कह रहे थे नीरपुर गाँव के चांदनी देवी व मेयार पंचायत में कैडी गाँव के मुन्नी देवी को चेक देने के दौरान कह रहे थे बता दे सड़क दुर्घटना में मौत के बाद दोनों को चेक दिया गया.वही इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार के गाँव मे अब विकास झलकता है गाँव अब शहर से सुंदर बनता जा रहा गाँव के लोगो को भी अब शहरों जैसी सुविधाएं मिल रही है गाँव मे अब बिजली की व्यवस्था दुरुस्त हो गई है गाँव मे अब शौचालय नली गली पी सी सी ढलाई सड़के बन गई है लोगो को जीवन मे काफी सुधार हो रहा है वही मंत्री ने कहा कि जीविका बिहार के महिलाओं के लिए बरदान साबित हो रहा जीविका दीदी अब आत्मनिर्भर हो रही है अपने और अपने को और समाज मे जीविका के दीदी के द्वारा काफी सुधार हुआ है.वही इस अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता राजेन्द्र प्रसाद ने कहा बिहार ने न्याय के साथ विकास हो रहा सभी क्षेत्रों में काफी अच्छा काम हो रहा है चाहे वह स्वस्थ,शिक्षा,या सड़क,पूल निगम सभी क्षेत्रों में काफी अच्छा काम हो रहा है इस अवसर पर बी डी ओ धनजय कुमार जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार निराला उर्फ सोनी लाल प्रखण्ड प्रमुख रेखा देवी उप प्रमुख अविनाश कुमार मौर्य उर्फ चुन्नी नादियौना के मुखिया विष्णुदेव पासवान बबलू कुमार डॉ सुनील दत्त सुनील कुमार पूर्व मुखिया जनार्धन चंद्रवंशी अनुज सिंह सिकंदर चौहान दीपक पासवान बंटू कुमार जदयू के प्रखण्ड के युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार धीरज कुमार पप्पू राजेश महतो आदि लोग उपस्थित थे