आईटीसी कार्ड को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
गिद्धौर (अजित कुमार यादव)प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय गिद्धौर में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह,रानी कुमारी का आईटीसी कार्ड को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में केयर इंडिया के प्रखंड समन्वयक गुंजन किशोर के द्वारा आईटीसी कार्ड से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गयी। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान आईटीसी कार्ड से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पोषण एवं संरक्षण को लेकर दिए गए बिंदुओं एवं लेखा संधारण को लेकर उपस्थित सेविका को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर कार्यशाला में बाल विकास परियोजना पर्यवेक्षिका प्रीति सिंह एवं रानी कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलने वाले सुविधाओं व गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण को लेकर पोषाहार टीएचआर टीकारण साफ सफाई सहित अन्य कई बिंदुओं की जानकारी से उन्हें अवगत कराया गया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक गुंजन कुमार के द्वारा आईटीसी कार्ड के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया गया कि महीने में आंगनबाड़ी केंद्रों पर एनएम आशा एवं सेविका के सहयोग से होने वाले टीकाकरण की मोनेटरिंग से जुड़े लेखा जोखा को उक्त कार्ड में विकल्प के तौर पर आवश्यकता अनुसार लेखा संधारित किया जाएगा।