असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान में मजार पर रखे चादर को जलाया

नवादा
जनादेश न्यूज़ नवादा
हिसुआ( नवादा)
हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत के डिहुरी गांव में असामाजिक तत्वों ने कब्रिस्तान के मजार पर रखे चादर को जला दिया। बताया जाता है कि सुबह गांव के कुछ लोग घूमने के लिए गए तो देखे कि कब्रिस्तान के मजार पर रखे चादर जला हुआ है। वह आकर गांव के लोग को सूचित किया। उन्होंने थाने को सूचित किया। थाना प्रभारी राजीव पटेल दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर देखा तो सही पाया गया। वही ग्रामीण मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा हिसुआ अंचला अधिकारी एवं एस डी ओ एवं एस डी एम को सूचित करने के बाद मौके पर आकर देखने के बाद उन्होंने कहा कि मजार पर रखे चादर को जिसने जलाया है। उसे बक्सा नहीं जाएगा।फिर ग्रामीण को समझा-बुझाकर मामला को शांत कर शांति समिति की बैठ की गई । जिसमें अंचलाधिकारी नितेश कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार थाना प्रभारी राजीव पटेल विधि व्यवस्था सुभाष कुमार मुखिया रामानुज प्रसाद सरपंच नीरज कुमार शर्मा वार्ड जाहिद अकरम वार्ड रंजीत कुमार और दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे मौका पर पुलिस कैंप कर रही है। ताके विधि व्यवस्था बना रहे आशंका जताए जाता है। कि पंचायत चुनाव को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की है। खबर लिखे जाने तक मामला शांत है और विधि व्यवस्था नियंत्रण में है।