अपर मुख्य सचिव मद्ध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, द्वारा  जिले में शराबबंदी की समीक्षा बैठक

नालंदा
जनादेश न्यूज़ नालंदा
उन्होंने सबसे पहले उत्पाद कार्यालय में कार्यरत बलों तथा उनके द्वारा की गई कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि जून महीने में अब तक उत्पाद तथा पुलिस बल द्वारा कुल 4454 रेड किए गए तथा कुल 502 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
जून माह में अब तक कुल 1836 लीटर देशी शराब तथा 123 लीटर विदेशी शराब जब्त किए गए।
उत्पाद विभाग द्वारा इस माह में कुल 178 शराब पीने बालों तथा 23 आपूर्तिकर्ता की गिरफ्तारी की गई तथा पुलिस द्वारा 87 शराब पीने बालों तथा 214 आपूर्तिकर्ता की गिरफ्तारी की गई।
विशेष न्यायालय द्वारा दिनांक 01/04/2022 से दिनांक 27/06/2022 तक उत्पाद तथा पुलिस द्वारा पकड़े गए कुल 703 लोगों को जेल भेजे गए।
समीक्षा में जानकारी दी गई कि जून माह में अब तक उत्पाद तथा पुलिस द्वारा कुल 23 वाहनों की जब्ती की गई है।
अपर मुख्य सचिव ने उत्पाद तथा पुलिस द्वारा दैनिक रेड तथा गिरफ्तारी की भी समीक्षा की।
बैठक में माहवार ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट रिपोर्ट की भी जानकारी ली गई। बताया गया कि उत्पाद कार्यालय द्वारा जून माह में अब तक कुल 1508 ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किए गए जिसमें 189 पॉजिटिव पाए गए।इसी प्रकार पुलिस द्वारा जून माह में अब तक कुल 92 लोगों की ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट की गई जिसमें सभी लोग पॉजिटिव पाए गए। कॉल सेंटर की समीक्षा में पाया गया कि जून माह में अब तक 277 कॉल प्राप्त हुए जिस पर 31 लोगों की गिरफ्तारी की गई।
पीने बालों की निशानदेही पर कुल 534 लोगों की गिरफ्तारी की गई तथा 134 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।
धारा 37 के तहत कुल 8 लोगों को जेल भेजा गया है।
शराब से संबंधित मामलों में जून माह में 75 राज्यसात के मामले लंबित बताए गए जिस पर त्वरित कार्रवाई के निदेश दिए।135 वाहनों के वैल्यूएशन कर उन्हें MSTC पोर्टल पर डाले गए हैं।
वाहनों के निष्पादन तथा ट्रायल पर ध्यान देने की बात बताई गई।
बैठक में पीनेवालों की गिरफ्तारी तथा पीने बालों के निशानदेही पर पिलानेवालों की गिरफ्तारी पर भी ध्यान देने की बात कही गई।
उक्त समीक्षात्मक बैठक में जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर पुलिस अधीक्षक नालंदा श्री अशोक मिश्रा सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा उत्पाद कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे।