अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेव सिमरिया मैं व्यवस्था की घोर कमी।

जमुई
                            जनादेश न्यूज़ जमुई                            सिकंदरा (प्रवीण कुमार दुबे/अबधेश कुमार सिंह) प्रखंड अंतर्गत महादेव सिमरिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सारा व्यवस्था होने के बावजूद व्यवस्थापक की लापरवाही दर्शा रही है ,जो तस्वीर में दिखाई दे रहा है। अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र में शौचालय हो या पीने के पानी हो या बिजली की बात हो सब कुछ नदारद है डॉ रविंद्र कुमार एवं सभी स्वास्थ्य कर्मी के कथन अनुसार इसकी जानकारी सिकंदरा स्वास्थ्य प्रभारी को एवं जिला उच्च पदाधिकारी को भी दिया गया लेकिन आज तक कोई भी पदाधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं की ।जबकि अस्पताल में दो शौचालय और दो बाथरूम उपलब्ध है लेकिन इसका रखरखाव बिल्कुल नग्न है यहां बिजली की भी सुविधा नहीं है, बिजली की सुविधा के लिए डीसी जनरेटर की भी व्यवस्था है जो कि हर रोज मात्र घंटा या दो घंटा ही चलाया जाता है और उस डी जी के नाम पर सरकार के द्वारा सालाना लगभग ₹200000 का वाउचर बना कर लिया जाता है जिसका उपयोग ना के बराबर ही होता है, क्योंकि आउटसोर्सिंग के द्वारा सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है। महादेव सिमरिया हॉस्पिटल से लगभग 40 गांव लाभान्वित है लेकिन यहां सुविधा नहीं होने के कारण लोग सिकंदरा या जमुई जाने पर मजबूर है जबकि यहां पर सब की सारी व्यवस्था सरकार के द्वारा दिया गया है, लेकिन सुविधा नदारद है इसमें दोष किसका है सरकार का या सिस्टम का।अभी हाल ही में कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे जी जा रहे थे उनका स्वागत समारोह महादेव सिमरिया में किया गया और उसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देकर इसकी जानकारी दी गई प्राथमिक केंद्र के बारे में और साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मान्यता देने पर भी आवेदन के द्वारा मांग मंत्री जी को दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे प्रखण्ड वासियो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है