होली मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने साइन्स-आर्ट्स प्रदर्शनी द्वारा अपने बौद्घिक क्षमता को प्रदर्शित किया।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
लक्ष्मीपुर (संजय कुमार/गौतम यादव ) प्रखंड के नामचीन होली मिशन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संतोष पीटर की अध्यक्षता में संस्थान के बच्चों के द्वारा साइंस-आर्टस प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें अनेक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का आकर्षक प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के द्वारा अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट पर प्रदर्शनी की गई। जिसमें होली मिशन के वर्ग चार के सृष्टि,अनुष्का,खुशी,सोनम,रवि,अमन,दिव्यांशु,इशांत,बिट्टू,अभिनव,प्रिंस,सुमित,अंकित के द्वारा water pollution,air pollution,cooler hydrolic bridge,pollution in delhi पर थीम प्रस्तुत किया।वहीं वर्ग पाँच के सुप्रिया,प्रीति,संजना,ईशा,पूजा,अमर,प्रिंस,विक्रम,अमनराज,अभिषेक राज,रिमझिम,अमित,साक्षी,नन्दनी ने वॉटर सायकिल मोडल,सोलर पॉवर इरिगेशन,एयर पौलुसन,एफ1 कार,वर्ग छ: के हर्षराज,हिमांशु,संदीप,रॉकी,निक्की ने एयर ओर वॉटर पौलुसन,स्मोक ओव्सेर्वेर,वर्ग सात की और से शुभम,जितेन्द्र,रितिक ने वॉटर ऐंड फॉरेस्ट कॉन्सरबेसोन पर प्रदर्शनी लगाई।वहीं वर्ग आठ के आदर्श ऐंड ग्रुप के द्वारा दिल्ली की हालत तथा वर्ग नवम के सूरज,सोनू,शिवम के द्वारा hydrolic bridge,DNA स्मार्ट सॉल्यूशन,AMBULENCE तथा WIND MILL PRODUCT MODEL पर अपनी प्रतिभा दिखाई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसी प्रसाद,निदेशक हेब्रोन पब्लिक स्कूल,हवेली खडगपुर ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी भाषा में विचार व्यक्त करने को सून्दर और सुगम बताया।मौके पर विशिष्ट अतिथि मैथ्यू सर(chairman of PSA),विशेष अतिथि SSVM प्रिंसिपल अमर कुमार साह,Saint joseph principal मुरारी सिंह,तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति ने सारे बच्चों की हौसला अफजाई की।