मुंगेर(गौरव कुमार मिश्रा)मुंगेर के लोगों के लिये एक राहत भरी खबर आयी जब हार्डकोर नक्सली भीम यादव ने डीआईजी मनु महाराज के कार्यालय में आत्म समर्पण किया । भीम यादव पर लगभग एक दर्जन नक्सल मामले दर्ज है। डीआईजी मनु महाराज के निर्देश पर बिगत चार दिनों से नक्सलियों के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिसिया दविश के बाद भीम यादव ने स्वयं कार्यालय में आकर डीआईजी के सामने आत्म समर्पण किया पुलिस ने इस के घर से नक्सल साहित्य एवं अन्य सामान जप्त किये है। हार्डकोर नक्सली भीम यादव ने बताया कि वह समाज के मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं एवं अन्य लोगों की तरह सामान्य जीवन जीना चहता है इसलिए उन्होंने डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। वहीं प्रेस वार्ता मे डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि यह समाज के मुख्य धारा से जुड़ने के उद्देश्य से इन्होनें आज सरेंडर किया है जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।एवं इनका आगे जीवन सामान्य तरीके से बीते सरकार की सभी योजनाओं का लाभ इनको मिले ऐसी कोशिश सरकार की तरफ से की जायेगी।एक बार फिर उन्होनें अपराध छोड़ कर नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उक्त नक्सली लगभग एक दर्जन केशों में वांचित था ।