जनादेश न्यूज़ जमुई
बरहट (धीरज कुमार सिंह) जमुई रेलवे स्टेशन के टेम्पू स्टैंड में एक ऑटो चालक की मौत शनिवार के दोपहर हो गयी। व्यक्ति की पहचान जमुई थाना क्षेत्र के जय हिंद धर्मशाला के पास के निवासी 50 वर्षीय महादेव मंडल के रूप में हुआ।स्थानीय टेम्पू चालक ने बताया कि टेम्पू चालक महादेव मंडल को पेट में बहुत तेज दर्द हुआ और वो आराम करने अपने टेम्पू पर गया और सो गया। काफी देर तक सोये रहने और नहीं उठने पर उन्हें जब उठाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।मौत की सूचना मिलते ही टेम्पू स्टैंड में भीड़ इकट्ठी होने लगी और इसकी सूचना दूरभाष से परिजनों को दिया गया ।सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गई।लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया और बाद में परिजनों ने पहुँच कर लाश को अपने साथ घर ले कर चले गये।