मुंगेर हवेली खड़गपुर (प्रशांत कुमार) : शराबबंदी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा नित्य नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष ने नगर के पश्चिम अजीमगंज महादलित मुसहरी टोला में जाकर शराब उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक किया। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने महादलित टोला में जाकर लोगों को समझाते हुए यह कहा कि शराब पीना बुरी बात है। शराब नहीं बेचे और ना ही गांव में किसी को बेचने दें। यदि कोई शराब बेचता हो या शराब पीकर हो हंगामा मचाता हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ताकि वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हो सके। गांव में शिक्षा का माहौल बनाएं। बच्चों को पढ़ाई लिखाई हेतु स्कूल भेजें। शराब ना पिए और ना पीने दे। छोटे बच्चों को व आंगनवाड़ी केंद्र भेजें। साथ ही इन्होंने शराब पीने से होने वाली हानि के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारियां दी। इस मौके पर अवर निरीक्षक निरंजन सिंह के अलावे कई पुलिस के जवान व महादलित टोले के ग्रामीण मौजूद थे।