हवेली खड़गपुर थाना परिसर में पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर हवेली खड़गपुर प्रशांत कुमार
कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के अमर शहीदों को सोमवार को हवेली खड़गपुर थाना परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हवेली खड़गपुर के थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई श्रद्धांजलि सभा के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा खड़गपुर थाना परिसर में स्थित शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू के आदमकद प्रतिमा के साथ साथ पांच अमर शहीद पुलिसकर्मी को माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है जो अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने जीवन का बलिदान देते हैं। इस दिन को उनकी याद में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। ज्ञात हो कि 05 जनवरी 2005 को मुंगेर के तत्कालीन एसपी केसी सुरेंद्र बाबू, पुलिसकर्मी ओम प्रकाश गुप्ता, मो अब्दुल कलाम, शिव कुमार पासवान, ध्रुव ठाकुर, मो इस्लाम को नक्सलियों ने भीम बांध मुख्य मार्ग पर बम विस्फोट करा कर उड़ा दिया था। इस स्मृति श्रद्धांजलि समारोह में इंस्पेक्टर नईमुद्दीन, अवर पुलिस निरीक्षक कृष्णा यादव, निरंजन सिंह, ओम प्रकाश दुबे, राजेंद्र प्रसाद यादव, रीडर अमित कुमार, किशोरी मंडल राजेश कुमार, मदन प्रसाद आदि के अलावे कई पुलिसकर्मी शामिल होकर प्रतिमा को माल्यार्पण किया।