हवेली खड़गपुर थाना परिसर में काली पूजा तथा छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

मुंगेर
जनादेश न्यूज़ मुंगेर
मुंगेर हवेली खड़गपुर (प्रशांत कुमार) : काली पूजा तथा छठ पूजा शांति व भक्ति भाव तरीके से मनाने को लेकर शुक्रवार को हवेली खड़गपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ संजीव कुमार ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि काली पूजा समिति सदस्य प्रतिमा का लाइसेंस हर हाल में ले ले। लाइसेंस लेने में समिति सदस्यों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए एक फॉर्मेट आता है उसे भरकर थाना में दें और लाइसेंस प्राप्त करें। काली प्रतिमा का विसर्जन भी निर्धारित समय अवधि में करना है। पूजा पंडालों में डीजे पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान अराजक व असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस पदाधिकारी को सारे मामले से अवगत कराएं ताकि मामले का निष्पादन हो सके। साथ ही साथ बैठक में छठ पूजा को लेकर हवेली खड़गपुर क्षेत्र के विभिन्न घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर मुख्य पार्षद दीपा केसरी, उपमुख्य पार्षद शंभू केसरी, इंस्पेक्टर नईमुद्दीन, थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, पप्पन कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, सीओ हरेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, ब्रह्मदेव चौधरी, योगेश्वर गोस्वामी, राजेश केसरी, अमित कुमार के अलावे कई शांति समिति सदस्य मौजूद थे।