मुंगेर हवेली खड़गपुर (प्रशांत कुमार) : अनुमंडल कार्यालय परिसर में गुरुवार को एडिप योजना के तहत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा किया गया। शिविर में कुल 80 दिव्यांगों की जांच की गई। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के इंद्रजीत गुप्ता ने बताया कि वैसे दिव्यांग जिन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र है वैसे कुल 25 दिव्यांगों को चिन्हित किया गया है और आवश्यकतानुसार उन्हें उपकरण दिया जाएगा। इसके अलावा वैसे दिव्यांग जिन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है वैसे 65 दिव्यांगों की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है। दिव्यांगों की जांच कर आवश्यकतानुसार उपकरण भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मौके पर एलीवको टीम के डॉ श्वेता कुमारी, डॉ विनीत पांडे, डॉ आर्यन कुमार विश्वकर्मा, सुभाष कनौजिया, धर्मेंद्र कुमार, संजीव कुमार, अनिता कुमारी, अंजली कुमारी, दीपक कुमार, अजय कुमार, आदित्य कुमार, डॉ निरंजन कुमार, डॉ पीएम सहाय मौजूद थे। शिविर में हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र के कई गांव से दिव्यांगों ने अपनी दिव्यांगता की जांच करवाई।