हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षउल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाया जायेगा

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
झाझा (शक्ति प्रसाद शर्मा) : बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाई जाएगी स्टेशन चौक झाझा की दुर्गापूजा समारोह सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और समाजसेवी कृष्णा साह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दुर्गापूजा बड़े हर्षउल्लास और उत्साह के साथ मनाया जायेगा इस बैठक की तैयारी जोर शोर से चल रहा है कृष्णा साह ने बताया कि समारोह को सफलता पूर्वक मनाने हेतु पूर्व में एक पूजा समिति की गठन भी की गई। जिसमें झाझा नप के पूर्वअध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा को पूजा समिति का अध्यक्ष चुने गए समाजसेवी कृष्णा साह को कार्यकारी अध्यक्ष वही वर्षो से पूजा समान संचालक करते आ रहे जगतभूषण को संयोजक चुना गया।
वही मेमोशेड के रेलकर्मी मनोज कुमार पासवान को सचिव एवं मेमोशेड वरीया अभियंता श्री संजय कुमार सिंह एवं राजेश कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया तो एक और बहुत ही कर्मठ और पुराने कार्यकर्ताओ संजय कुमार शिक्षक को कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार राम सहायक सचिव राजा भाई फागु दास कृष्णा पासवान, महावीर प्रसाद,सौरव कुमार को स्वागतध्यक्ष,एवं समिति से जुड़े पुराने लोगों को गणेश प्रसाद,बृजेश पांडेय एवं यजमान के रूप में राजकृष्ण तरुण रहेंगे समिति के संयोजक जगतभूषन ने बताया कि रेलवे के ड्राइवर बी तिवारी,एस बी कुमार, गणेश प्रसाद एवं कई रेलकर्मी के द्वारा 1980 में यह दुर्गापूजा स्थापित की गई थी ओर आप तक यह दुर्गापूजा मनाया जा रहा है। हमे सबो का सहयोग मिलता हैं और उसी के सहयोग से बल पर एक वर्षो से यह दुर्गापूजा समारोह मनाते आ रहे है इस बार लगभग 80-85 फिट ऊँचाई की पंडाल बनाई जा रही हैं। और मेले में उसी की तरह की कोई दिक्कते वही इसके लिए मेला परिसर के अलावा भी कई रास्ते को लाइट की व्यवस्था की जा रही हैं।वही पूजा में सहयोग करता राजकृष्ण तरुण,बृजेश पांडेय पूजा कराएंगे पप्पू सिन्हा मुख्य राज्यमान रहेंगे।