हरित ऊर्जा क्षेत्र में बिहार ने फिर बढाया ऐतिहासिक कदम

नालंदा
जनादेश न्यूज़ पटना
– चिन्हित जगहों पर 24/7 हरित उर्जा आपूर्ति के लिए बीएसपीएचसीएल और एसइसीआई के बीच 24/7 हुआ करार
– प्रथम चरण में राजगीर, बोधगया और पटना के कुछ हिस्सों में हरित ऊर्जा से होगी बिजली की आपूर्ति
पटना। जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी परिकल्प्मना जल- जीवन- हरियाली को साकार करते हुए बिहार राज्य पॉवर होल्डिंग कारपोरेशन (बीएसपीएचसीएल) और भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसइसीआई) के बीच एक समझौता हुआ है. इसके अंतर्गत समझौते के प्रथम चरण में एसइसीआई चिन्हित स्थलों पर प्रति दिन 210 मेगावाट अक्षय ऊर्जा की आपूर्ति करेगा.
हरित ऊर्जा के क्षेत्र में यह ऐतिहासिक समझौता बीएसपीएचसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस, नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रभाकर और साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार समेत बीएसपीएचसीएल एवं एसईसीआई के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि “यह समझौता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दृष्टि और सोच का परिणाम है. जल- जीवन- हरियाली का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा को प्रोत्साहित करना है ”.
उन्होंने कहा कि “ शुरूआती चरण में हरित ऊर्जा की आपूर्ति राजगीर, बोधगया समेत राजधानी पटना के चिन्हित स्थलों जैसे बिहार संग्रहालय, बिहार विधानसभा, पटना उच्च न्यायालय और विद्युत भवन में हर दिन की जायेगी. देश में ऐसी पहल करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है जहाँ प्रदेश के शहरों में हरित ऊर्जा की आपूर्ति की जा रही है. एसइसीआई के साथ इस समझौते को वजह से प्रति वर्ष 700 मिलियन पारंपरिक ऊर्जा को हरित ऊर्जा में प्रतिस्थापित करेगा जिससे हर साल 630 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी. हरित ऊर्जा का औसत दर 4.03 रुपैया प्रति किलोवाट होगा ”.
इस अवसर पर भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसइसीआई) के प्रबंध निदेशक सुमन शर्मा ने कहा कि “वातावरण नियंत्रण के लिए यह करार हमारे लिए एक सामूहिक प्रतिबद्धता है. वातावरण से जुड़े मुद्दे पर बीएसपीएचसीएल के साथ आना हमारे लिए एक सुखद एहसास रहा है. इस योजना के अंतर्गत दिन के समय ऊर्जा की आपूर्ति सौर जनरेशन से की जायेगी और जब सौर ऊर्जा अनुपलब्ध हो जायेगी तब हरित ऊर्जा की आपूर्ति पंप स्टोरेज प्लांट से की जायेगी ”.