हरनाहा के ग्रामीणों को छठघाट समर्पित,सांसद निधि से कराया गया निर्माण

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
जमुई (ब्यूरो अजीत कुमार/संजय कुमार) : प्रखंड के नगर परिषद के वार्ड नंबर 11हरनाहा में युवा पीढ़ी के मार्गदर्शक,कर्मठता के नायक सांसद चिराग पासवान ने अपने सांसद निधि से छठघाट का निर्माण कार्य पूर्ण करवाया और 30 अक्टूबर को सांसद प्रतिनिधि भाई प्रकाश कुमार भगत जी के हाथों इसका उद्धाटन करवाकर जिले में एक मिशाल कायम की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वार्ड परिषद मुकेश पासवान ने किया।बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार भगत ने हरनाहा में छगरी आहर पर सीढीनुमा छठघाट के निर्माण कार्य का विधिवत उद्धाटन किया गया। अपने संबोधन में श्री भगत ने कहा कि लोक आस्था का पवित्र पर्व,छठ पूजा के सुअवसर पर माननीय सांसद चिराग पासवान ने नगर परिषद के लोगों को सीढीनुमा छठघाट समर्पित कर नगर वासियों का दिल जीत लिया। इस मौके पर लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह सिकन्दरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एनडीए प्रत्याशी सुभाष चन्द्र बोस,लोजपा अतिपिछडा प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष सतीश कुमार धानूक,लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण रावत,भाजपा नेता प्रोफेसर दुर्गा केशरी,सोनेलाल पासवान, गोपाल कृष्ण,राहुल भवेश,अंकित केशरी,सोनू रावत एवं अन्य सैकडों कार्यकर्ता,ग्रामीण उपस्थित थे।