भागलपुर (ब्यूरो मोहम्मद कामरान आलम) :भागलपुर हबीबपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया.हबीबपुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की अमरपुर की तरफ से इंडिगो कार में भारी मात्रा मे गांजा से भरा गाड़ी भागलपुर की तरफ आ रही है थाना अध्यक्ष ने गश्ती दल को इसकी सूचना दी गस्ती दल मैं मौजूद शमशुल हुदा अपने दल बल के साथ तत्परता दिखाते हुए रात्रि 2:00 बजे बाईपास सतघरा के निकट गाड़ी चेकिंग के दौरान 46 पैकेट गांजा से भरा गाड़ी बरामद क्या मौका देखते ही गाड़ी चालक एवं गांजा तस्कर मौके से फरार हो गए।जब्त गांजे को थाना लाया गाया।