हत्या की नीयत से युवक का अपहरण , प्राथमिकी दर्ज

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शहर के अहियापुर मुहल्ले से बीती रात्रि एक पक्ष के लोंगो द्वारा धर्मेंद्र कुमार नामक युवक को घर से खींचकर उसकी पिटाई करने के बाद अगवा कर लिया। घटना के सम्बंध में अपहृत युवक की माँ और स्व किशोरी यादव की विधवा ललिता देवी ने अपहरण की एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई है। इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि दोनो पक्षों के बीच आपसी भूमि विवाद और सम्प्पति बंटवारा को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा है और कई प्राथमिकी दर्ज हुई है। उधर महिला द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अहियापुर मुहल्ले के ही मोहन यादव , रामविलास यादव, मनीष , राकेश , महेश यादव सहित सात लोंगो को नामजद अभियुक्त बनाते हुए इन सबों के ऊपर उनके पुत्र को अगवा कर उसकी हत्या कर देने की आशंका जताई है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नही है।