जमुई( उपेन्द्र तिवारी ) : सड़क निर्माण करने वाली तीन तीन कंपनियों के प्लांट की चिमनियों के धुएं से नीमा वासियों का जीना दूभर कर दिया है। इसके विरोध में सोमवार को यहां के लोगों ने जमुई खैरा मुख्य सड़क को लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर प्रशासन ने खुलवाया। सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे नीमा भछियार के बच्चे, बूढ़े, स्त्री और पुरुष यहां से इन सड़क निर्माण के प्लांटों को हटाने की मांग पर अड़े हुए थे। जाम कर रहे लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया हुआ था। उनलोगों ने अपने अपने हाथ में तख्तियां ले रखीं थीं जिनमें लिखा था – प्रदूषण हटाएं जान बचाएं। यहां के लोगों के शब्दों में इन प्लांटों से निकलने वाले धुएं से आसपास के लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही है। साथ ही इन प्लांटों में आने जाने वाली गाड़ियों से लगातार धूल उड़ती रहती है। इससे प्रदूषण में और वृद्धि हो जाती है। इससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है। इस संबंध में यहाँ के लोगों की शिकायत थी कि इन लोगों ने कई बार प्रशासन से प्रदूषण फैलाने वाले इन प्लांटों को हटाने का आग्रह किया था लेकिन प्रशासन ने उनके आग्रह पर कोई ध्यान नहीं दिया। अन्त में थकहार कर उनलोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध का रास्ता अपनाया। लोगों का यह भी कहना था कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो वे लोग और बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।