सड़क दुर्घटना में रेलवे कर्मी राकेश कुमार की मौत

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) : सोमवार को सोनो झाझा मुख्य पथ के पेनबाजन पुल पर सड़क दुर्घटना में रेलवे कर्मी राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राकेश कुमार अपने ससुराल डुमरी गांव से मोटरसाइकिल से झाझा ड्यूटी के लिए जा रहे थे। झाझा जाने के क्रम में उबड़ खाबड़ पेनबाजन पुल पर अनियंत्रित होकर बड़े बाहन की चपेट में आकर वे सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एएसआई रामाशीष यादव ने पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल में भर्ती कराया। वहाँ रेल कर्मी राकेश कुमार का चिकित्सक उमाशंकर शर्मा ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए तुरंत पटना रेफर कर दिया। इधर राकेश कुमार के परिजन जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले गए। लेकिन पटना में इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही उनकी गर्भवती पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। वह बार बार बेहोश हो जा रही है। मृतक के ससुराल डुमरी गांव में भी मातम छाया हुआ है। मृतक की शादी पिछले साल शिक्षक राजीव कुमार की पुत्री निशा के साथ बड़ी धुमधाम से किया था। मृतक छठ पर्व में अपनी पत्नी से मिलने ससुराल डुमरी गांव आये हुए थे और सोमवार को झाझा रेलवे ड्यूटी पर जा रहे थे। झाझा सोनो के बीच दो पुल है जिसकी स्थिति काफी खराब है। मृतक राकेश कुमार गिद्धौर प्रखंड के सेवा गांव के रहने वाले थे।