फतुहा (एस एस केसरी) : पुलिस ने मंगलवार की रात मां लक्ष्मी की प्रतिमा विर्सजन के दौरान दो गुटों में प्रखंड मुख्यालय के गेट पर हुई मारपीट,रोड़ेबाजी के बाद एक गुट द्वारा आगजनी कर फतुहा चौराहे पर सड़क जाम करने जब की दूसरे गुट द्वारा महारानी चौक पर सड़क जाम करने मामले में पुलिस के बयान पर 28 नामजद और 100-150 अज्ञात पर मामला दर्ज किया है.थानाधयक्ष मनीष कुमार ने बताया की कानून को हाथ में लेने बाले कितने भी ताकतवर कयों न हो उन्हें बकशा नहीं जायेगा. मामले में नोहटा निवासी महेन्द्र गोप के पुत्र सुजीत कुमार को एक देशी कटा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.