घाटकुसुम्भा : प्रखंड अंतर्गत डीहकुसुम्भा आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 18 पर आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य स्वस्च्छ्ता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया। पीरामल फाउंडेशन के राज्य प्रतिनिधि देवाशीश सिन्हा एवं जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार के द्वारा केंद्र का भ्रमण किया गया ।सभी गर्भवती माताओ का प्रसव पूर्व जांच जैसे वजन, बी पी जांच, आयरन कैल्सियम की गोली, यूरिन जांच, हीमोग्लोबिन जांच तथा बच्चों का टीकाकरण तथा परिवार नियोजन के स्थायी तथा अस्थायी विधि की जानकारी ए.एन. एम सलिता कुमारी के द्वारा दिया गया।सेविका कांति के द्वारा केंद्र पर लगे फल, सब्जियां और अर्ध ठोस आहार का प्रदर्शन कर पोषण के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। पीरामल फॉउंडेशन के बिटीओ सेराज हसन के द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सारी योजनाएं जैसे कन्या उत्त्थान, प्रधान मंत्री मातृवन्दना योजना आदि चलाई जा रही है। ग्रामीणों को बताया गया कि प्रत्येक माह के पहला बुधवार को इस केंद्र पर ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन उत्सव की तरह मनाया जाता है जिसका लाभ सभी लोगो को लेना है। साथ ही केंद्र पर जिंक और ओ आर एस कॉर्नर लगाया और लोगों को दस्त से बचने के लिए परामर्श दिया गया और पोषण हेतु कॉर्नर पर लगे सोयाबीन, सहजन के पत्ते, दाल, और हरी सब्जियां में मिलने वाले पोषक तत्वो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।