जनादेश न्यूज़ झारखंड
——————————
देवघर – ( ब्यूरो नवीन कृष्णा ) कर्मठ एवं युवा गोड्डा सांसद माननीय डॉ. निशीकांत दुबे और दिशा की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में नगर निगम ने पुराना सदर अस्पताल परिसर मुक्त करने के लिए नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर पुराना सदर अस्पताल को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है। पुराना सदर अस्पताल की जमीन पर नगर निगम प्रशासन गार्डन व अंडर ग्राउंड पार्किंग प्लेस बनाएगा क्योंकि जितना जल्द जमीन पर नगर निगम का स्वामित्व होगा उतनी जल्दी गार्डन व पार्किंग प्लेस बनाने में तेजी आएगी। इसके लिए जमीन हस्तांतरित होना आवश्यक है। जमीन खाली होने के बाद ही इसकी मापी होगी। इसके बाद ही डी.पी.आर. तैयार होगा वर्तमान में शहर के अंदर कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, इस कारण शहर में प्रत्येक दिन जगह-जगह भारी जाम की स्थिति बनी रहती है। यत्र – तत्र वाहन लगने से सभी को परेशानी होती है।