स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता विषय पर व्यवहार परिवर्तन को लेकर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा : शहर के वीआईपी रोड स्थित होटल एस एस पी में जीविका जिला कार्यशाला की ओर से पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिले के कुल 30 जीविका कर्मियों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता विषय पर व्यवहार परिवर्तन एवं संचार के मॉड्यूल- 02 का प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
जीविका के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक निरंजन कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर जीविका समूहों से जुड़ी महिलाएं एवं उनके परिवार को विशेष रूप से उनके साप्ताहिक एवं मासिक बैठक में प्रशिक्षण उपलब्ध करा कर उनके व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा | इस कड़ी में यह एक पहले चरण का प्रशिक्षण है जिसके बाद ये सभी जीविका कर्मी अपने-अपने क्षेत्र के सामुदायिक कैडरों को प्रशिक्षित करेगें जो आगे चलकर समुदाय की महिलाओ को प्रशिक्षित करेंगी |जीविका के प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक अमरजीत कुमार ने बताया कि इस मॉड्यूल की ट्रेनिंग में खास तौर पर तीन विषयों पर ध्यान दिया गया है | पहली – पोषण बगीचा क्या है और यह किस प्रकार से कुपोषण को दूर भगाने में लाभकारी है | दूसरी – बच्चों को होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय एवं उपचार में दस्त एवं निमोनिया विषय पर विशेष ध्यान दिया गया है जिसमे पाँच साथी की मदद से इसे दूर भगाया जा सकता है | जैसे– साबुन, ओआरएस घोल, पौष्टिक आहार, शौचालय का प्रयोग एवं टीकाकरण | तीसरा- बच्चों को होने वाली बीमारियों की पहचान एवं रक्षा के विषय पर विस्तृत चर्चा की जा रही है | प्रशिक्षण को सफल बनाने में जीविका टेक्निकल सपोर्ट प्रोग्राम से प्रशिक्षक मृदुला, अंकिता एवं रानी के द्वारा मुख्य भूमिका निभाते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें जिला स्तरीय प्रबंधको एवं कर्मियों के द्वारा भी अहम् भुमिका निभाई जा रही है |