स्वर्ण व्यवसाइयों ने प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार बीते संध्या दुर्गा जेवरात के मालिक से हुई थी लाखों की लूट।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
गिद्धौर (अजित कुमार यादव) गिद्धौर स्थित दुर्गा ज्वेलर्स के मालिक श्रवण कुमार वर्मा से हुई छिनतई के मामले को लेकर स्वर्ण व्यवसायी संघ के सदस्यों ने गिद्धौर थाने में आवेदन देकर अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार को सौंपे आवेदन में व्यवसायी संघ के सदस्यों ने इस घटना में संलिप्त अपराधियों के यथाशीघ्र गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई की मांग की। बीते 06 फरवरी की संध्या तकरीबन साढ़े 06 बजे गिद्धौर के स्वर्ण व्यवसायी सह दुर्गा जेवरात के मालिक श्रवण कुमार वर्मा से 01 लाख 40 हजार मूल्य के चांदी जेवर तथा 01 लाख 20 हजार रुपये के सोने के जेवरात सहित 15 हजार नगद रुपये की छिनतई अज्ञात अपराधियों द्वारा कर ली गयी. छिनतई की ये घटना गिद्धौर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। इधर इस घटना से आहत स्वर्ण व्यवसाय संघ के अजीत कुमार, राधेश्याम स्वर्णकार, गोपाल केशरी, दीपक स्वर्णकार, सुरेश स्वर्णकार, अजीत ठठेरा, चन्दन स्वर्णकार, दिनेश वर्मा, रंजन स्वर्णकार, गुंजन स्वर्णकार, पप्पू स्वर्णकार, भुट्टू बर्णवाल, कपिल स्वर्णकार, छोटू स्वर्णकार, कुणाल वर्मा द्वारा गिद्धौर आवेदन दे जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।