आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर आज जिला पदाधिकारी ने बैठक की। बैठक में बताया गया कि कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस बार सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है। इसी गाइडलाइन के अनुरूप इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में केवल आमंत्रित अतिथि ही शामिल होंगे। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आम लोग समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। समारोह का आयोजन सादगी के साथ किया जाएगा। परेड में भी एक या दो प्लाटून शामिल होंगे। परेड में शामिल होने वाले जवानों के बीच डेढ़-डेढ़ मीटर का फासला रखा जाएगा। इसलिए सीमित संख्या में ही जवान परेड में भाग लेंगे। सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया जाएगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सामान्य शाखा प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।