स्वच्छ भारत के लिए शौचालय का उपयोग जरूरी : डीएम,डीएम ने किया दीप जलाकर मेगा स्वास्थ्य सह ग्राम विकास शिविर का उदघाटन

शेखपुरा
जनादेश न्यूज़ शेखपुरा
शेखपुरा /चेवाड़ा : बुधवार को शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत लहना गांव में डीएम इनायत खान की पहल पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर में जिले भर के सभी महत्वपूर्ण विभागों के चिकित्सक जुटे और लोगों के स्वास्थ्य जांच के उपरांत दवाई भी दी।इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डीएम इनायत खान ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता जरूरी है और स्वच्छता के लिए सभी लोग शौचालय का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा के शौचालय बनाना ही जरूरी नहीं है उसका उपयोग करना उससे ज्यादा जरूरी है।साथ ही उन्होंने कहा कि जल जीवन और हरियाली अभियान अभी बिहार में चल रहा है। इस अभियान में जन-जन का सहयोग जरूरी है क्योंकि इसी हरियाली की वजह से समय पर पानी का अभाव हो जाता है और जब पानी की जरूरत नहीं होती है तो वर्षा होने लगती है। मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति उनके द्वारा यह पहल की गई है। स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोंगो का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही मुफ्त में दवा वितरित किया गया।इस अवसर पर एडीएम सत्यप्रकाश शर्मा, डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह , एसडीओ राकेश कुमार , जिला कृषि पदाधिकारी लाल वचन राम, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर , जीविका की डीपीएम अनिशा, डीआरडीए निदेशक सत्येंद्र त्रिपाठी , जिला शिक्षा पदाधिकारी नन्दकिशोर राम , डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सतीश प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।