शेखपुरा : बीती शाम नियमित गश्ती के दौरान शहर के बिचली गली बड़ी संगत पुल के निकट एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय से 52 बोतल विदेशी शराब बरामदगी और उस दौरान उत्पाद छापामार दल पर हमला बोलकर कारोबारी को छुड़ाकर ले भागने तथा दो पुलिस जवान को घायल करने तथा वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने से सम्बंधित एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि इस मामले में स्कूल की एचएम मंजू सिन्हा तथा सकूनत मुहल्ले के निवासी व टोलासेवक लक्ष्मण चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं अज्ञात लोंगो को भी अलग से अभियुक्त बनाया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल के कमरे में बाहर से जहाँ ताला जड़ा था। वहीं अंदर से भी किवाड़ में कुंडी चढ़ा था। उन्होंने कहा कि गत 31 दिसम्बर को भी स्कूल से महज 25 मीटर की दूरी पर पहाड़ की तलहटी से 5 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया था। उन्होंने कहा कि जब कारोबारी व विकास मित्र को छापामार दल धर दबोचा।तब वहां जमा असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक पथराव शुरू कर दिया गया। साथ पकड़े गए टोलासेवक को वे लोग छुड़ा लिया। साथ ही पथराव कर तीन सरकारी वाहनों में एक को बुरी तरह और दो वाहन को मामूली रूप में क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में टीम में शामिल होमगार्ड के दो जवान सतीश कुमार और कुंदन कुमार घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल लोंगो की पहचान तैयार की गई वीडियो फुटेज की जा रही है।वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।