खैरा (अरुण रंजन) : प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र हरखाड पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चननवर गांव में शनिवार को सशस्त्र सीमा बल 16वीं बटालियन रजला के द्वारा बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र एवम छात्राओं को कॉपी कलम किताब देकर बच्चों का मान बढ़ाया गया एसएसबी के कंपनी कमांडर वाई आई सिंह ने ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे क्विज प्रतियोगिता से बच्चों को एक अलग प्रेरणा मिलती है।बच्चे देश के भविष्य हैं आप लोग ही बड़े होकर देश की सेवा कर सकते हैं मौके पर इस्पेक्टर राज रूप कुमार ,एसआई राजु कुमार, सुरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल संतोष कुमार, भगीरथ कुमार, विजय कुमार, विपिन यादव शांतनु कुमार ,नीतीश कुमार, करण कुमार ,अमरजीत कुमार सहित जवान मौजूद