शेखपुरा : डीएम इनायत खान के निर्देश के आलोक में भारी वर्षा और जलजमाव की स्थिति को देखते हुए सोमवार 30 सितंबर को भी जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय और सभी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बंद किया गया है ।रविवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर और स्थिति पर नजर बनाए हुए नजर आए। अभी तक केवल घाटकुसुम्भा प्रखंड के कुछ गांव में स्थिति ठीक नहीं है ।वहां पर यातायात के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई नाव सुलभ कराया गया है ।आवश्यक दवाएं और चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को खुले रखने का निर्देश दिया गया । अरियरी प्रखण्ड मुख्यालय का संपर्क भी शुरू है ।अरियरी प्रखंड में वरीय पदाधिकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा कई गांवों का निरीक्षण किया गया । वहां स्थानीय किसान ने बताया कि अब तक बारिश है हम लोग बहुत फायदा है ।अब धान की फसल होना सुनिश्चित है और रबी की फसल की भी इस वर्षा से बुवाई हो जाएगी।एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा के द्वारा भी कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्थिति पर बनाए रखें। जिला प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है जिले के नागरिकों को बाढ़ से प्रभावित होने दिया जाएगा किया गया है । नागरिकों से अपील किया गया है कि बच्चे को बाहर जाने को अपने निगरानी में रखें।