सोनो मनाया गया फसल प्रदर्शनी दिवस।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) : प्रखंड क्षेत्र के केवाली गांव में कावेरी सीड्स लिमिटेड के द्वारा बुधवार को फसल प्रदर्शनी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजर राकेश कुमार ने के पी एच 468 धान की गुणवत्ता और उपज के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सोनो, झाझा, चकाई, जमुई, टेलवा, मांगोबंदर इत्यादि जगहों के बहुत से धान और बीज के विक्रेता मौजूद थे। सबों ने इस कार्यक्रम में भरपूर सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में केवाली गांव के ग्रामीणों ने भी बढचढकर हिस्सा लिया और धान के केपीएच 468 किस्म की गुणवत्ता को समझने में खासी रूचि दिखाई। इस अवसर पर कृति शाह, नंदकिशोर बरनवाल, अजय मंडल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।