सोनो बीआरसी भवन में आयोजित पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यशाला।गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से शिक्षकों को तकनीकी ज्ञान से जोड़ना।
सोनो (सरोज कुमार दुबे )प्रखंड मुख्यालय स्थित सोनो बीआरसी में निष्ठा के द्वारा चलाये जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। ताकि शिक्षक बच्चे को अच्छी से अच्छी व बेहतर शिक्षा और ज्ञानवर्धक बातें बता सके । जो बच्चे आसानी से समझ सकते हैं और उसको क्रियान्वित कर सकते हैं । यह कार्यक्रम पूरे हिंदुस्तान में चलाया जा रहा है जिसमें पूरे भारत में 16 भाषाओं में इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है । बिहार में सिर्फ 2 भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में जानकारी दी जा रही है पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहला बैच 50 शिक्षक तीन पारियों में प्रशिक्षण लेते हैं ।यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का पहला बैच 27 जनवरी से 31 जनवरी, दूसरा बैच 3 फरवरी से 7 फरवरी और तीसरा 10 फरवरी से 14 फरवरी तक चलाया जाएगा इसमें प्रशिक्षक के तौर पर विनय कुमार दास, नारायण दास, अनिल कुमार मंडल, विवेक कुमार, और मिंटू कुमार सिन्हा हैं । इन्होंने पूरे प्रखंड के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का ।जिम्मा उठाया है। वहीं बी आरपी राजेश कुमार गुप्ता और प्रदीप कुमार आर्य इस प्रशिक्षण में मौजूद थे । प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों में शिक्षक राजेंद्र दास, निरंजन कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, सुनील कुमार, दीपक कुमार ,रीता कुमारी ,पूर्णिमा कुमारी ,मेहरूख जवि , सकलदेव प्रसाद ,रणधीर सिंह ,सुमित सिंह, उमेश दास ,धर्मेंद्र कुमार सिंह, ज्योति कुमार, सरिता कुमारी, अमित कुमार ,विपिन कुमार सिंह, विष्णु देव रविदास, राकेश कुमार ,हीरालाल सिंह, प्रीतम कुमार इत्यादि शिक्षक मौजूद थे