सोनो( सरोज कुमार दुबे ) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहा पंचायत में आजाद स्पोर्ट्स क्लब सुखासन की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया मुकाबले का उद्घाटन और मुख्य अतिथि जदयू नेता सह पूर्व विधायक नेता सुमित कुमार सिंह के द्वारा किया गया और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । जिसमें आज टूर्नामेंट का फाइनल में खेला गया यह टूर्नामेंट का फाइनल मैच डीसी चकाई और जमुई के बीच खेला गया । इसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया । सभी ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए हार जीत का सामना किया अंत में फाइनल मुकाबला डीसी चकाई और जमुई के बीच खेला गया । खेल इतना रोमांचक रहा कि दोनों टीमें बराबरी पर आ गई । अंततोगत्वा प्लेंटी किक के द्वारा मैच का निर्णय किया गया । और इसमें चकाई को तीन गोल से सफलता मिली चकाई की टीम ने जमुई की टीम को तीन शून्य से पराजित कर खिताब अपने नाम किया । इस अवसर पर कप्तान बाबूलाल मरांडी उपाध्यक्ष नंदकिशोर लोहा पंचायत के मुखिया प्रोग्राम रंजीत विश्वकर्मा चंद्रशेखर संयोजक संजय मरांडी और अध्यक्ष रमेश टुडू ने जीतने वाली टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया उसके बाद एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका सभी दर्शकों और खिलाड़ियों ने जमकर आनंद उठाया ।