सोनो थाना में पहली बार मनाया गया छठ महापर्व

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो ( सरोज कुमार दुबे ) : प्रखंड अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के सोनो थाने में आज पहली बार छठ महापर्व मनाया गया । जहां इस छठ महापर्व को दूर-दूर से लोग मनाने को आते हैं वहीं सोनो थाना में छठ महापर्व पहली बार मनाया गया । छठ महापर्व की महिमा ही ऐसी है जिसमें जाति पात और भेदभाव के सारे बंधन टुट जाते हैं लोग बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ इसे मनाते हैं । इसकी गवाह बनी महिला सिपाही अरुणा कुमारी जो सरैया की रहने वाली है और इसका जिला पूर्वी चंपारण में पड़ता है । उसकी सास ने सोनो थाना में छठ महापर्व मना कर इसके महत्व को रेखांकित किया।इस पर्व को मनाने में थाने के सारे स्टाफ ने श्रधा से उनका साथ दिया । सोनो थाना के लिए बड़े गर्व की बात है कि सोनो थाना में थानाध्यक्ष राजेश कुमार की देखरेख में सभी ने छठ महापर्व को मनाया महिला सिपाही अरुणा कुमारी के साथ उसकी सहयोगी खुशबू कुमारी और दिव्या कुमारी ने भी इस महापर्व में बढ़ हिस्सा लिया और दूर-दूर के रहने वाले पदाधिकारी बीएमपी के जवान और सैफ के जवान भी इसमें शामिल हुए। इसमें शामिल होने वाले पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एएसआई अमरेंद्र कुमार सिंह, एस आई मोहम्मद तय्यब ,एस आई मनोज कुमार मिश्रा ,एएसआई उपेंद्र सिंह, थाना मैनेजर राकेश कुमार, ड्राइवर सुजीत कुमार,ड्राइवर नवीन कुमार,अरुणा के ससुर सुरेंद्र शर्मा रहे जो इस महापर्व के गवाह बने।