सोनो जमुई एनडीआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन पर प्रखंड कार्यालय में बैठक।

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई 
सोनो( सरोज कुमार दुबे )प्रखंड अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के सोनो किसान भवन में आज दिनांक 21/ 11 /2019 को एनडीआरएफ टीम के द्वारा प्रखंड स्थित सभी प्रबुद्ध जनों और प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें आपदा प्रबंधन से निपटने के उपाय और तरीके की जानकारी दी गई । लोगों को यह जानकारी दी गई कि आपदा आने पर हम कैसे उसका सामना कर सकते हैं और किस तरह से हम उस से निपटारा पा सकते हैं । जिससे कम से कम नुकसान हो और ज्यादा से ज्यादा नुकसान होने से बचाया जा सके। टीम द्वारा हृदय गति को पहचानना, हृदय गति को पुनर्जीवित करना, रक्तचाप बंद नहीं होने पर प्राथमिक उपचार और गिरते हुए रक्त को रोकने का तरीका बताया। इस अवसर पर वहां प्रखंड प्रमुख शीला देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी, अंचलाधिकारी अनिल चौबे, महेश्वरी पंचायत के मुखिया अजय सिंह फेक्स अध्यक्ष और कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।