सोनो जमुई अयोध्या मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष ने क्षेत्र का जायजा लिया

जमुई
जनादेश न्यूज़ जमुई
सोनो ( सरोज कुमार दुबे) : अयोध्या मामले मैं फैसला आने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सजग और चौकन्ना बना हुया है और सभी क्षेत्रों में जाकर सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्रों का जायजा प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी और सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार कुशल नेतृत्व में किया गया तथा सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल बना रहे इसकी जगह जगह जा कर जायजा लिया कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली सभी और माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है । प्रशासन के द्वारा छप्परडीह गांव पैरा मटियाना गांव कोडबाडीह गांव और सोनो गांव के मंदिर और मस्जिदों का दौरा किया गया मगर किसी प्रकार की कहीं से कोई शन्ति भंग ना हो इसकी पुख्ता व्यवस्था की गयी प्रप्त जानकारी के अनुसार कहिं से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है ।